Samachar Nama
×

पीएम मोदी की अवधारणा धर्म और राष्ट्र को सशक्त करने की : महंत नवल किशोर दास

अयोध्या, 9 जून (आईएएनएस)। देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने 11 साल पूरे कर लिए हैं, एनडीए की सरकार का यह कार्यकाल कैसा रहा है इसके बारे में लोग अपनी राय दे रहे हैं। अयोध्या अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व संत समिति के प्रवक्ता महंत नवल किशोर दास ने सोमवार को पीएम मोदी के 11 साल के कार्यक्ल की जमकर तारीफ की।
पीएम मोदी की अवधारणा धर्म और राष्ट्र को सशक्त करने की : महंत नवल किशोर दास

अयोध्या, 9 जून (आईएएनएस)। देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने 11 साल पूरे कर लिए हैं, एनडीए की सरकार का यह कार्यकाल कैसा रहा है इसके बारे में लोग अपनी राय दे रहे हैं। अयोध्या अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व संत समिति के प्रवक्ता महंत नवल किशोर दास ने सोमवार को पीएम मोदी के 11 साल के कार्यक्ल की जमकर तारीफ की।

अयोध्या अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व संत समिति के प्रवक्ता महंत नवल किशोर दास ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल की तारीफ की।

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के 11 साल का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने राष्ट्र को आध्यात्मिक, धार्मिक और राजनीतिक मामले में उच्च स्थान प्रदान किया है। उनकी अवधारणा धर्म और राष्ट्र को सशक्त करने की है। वह धर्म और वैदिक सभ्यता के लिए समर्पित भाव से काम करते हैं। उनके कार्यकाल में सनातन परंपरा का प्रतीक अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का भव्य निर्माण हुआ है। हमें विश्वास है कि मथुरा में भी भगवान श्रीकृष्ण के भव्य मंदिर का निर्माण होगा। काशी का कार्य अभी भी चल रहा है। उज्जैन में महाकाल का कॉरिडोर बना है।"

उन्होंने कहा, "हमारे यहां कहा गया है कि यथा राजा, तथा प्रजा, मतलब जैसा राजा होता है, वैसा ही प्रजा भी होती है। नरेंद्र मोदी के राष्ट्र और संस्कृति के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए भारत की जनता भी उतनी ही प्रसन्न है। हमारी भगवान से प्रार्थना है कि भारत माता के ऐसे सपूत के राजनीतिक संरक्षण में वैदिक परंपराओं का संवर्धन ऐसे ही होता रहे और वे लंबे समय तक भारत का नेतृत्व करने के लिए सक्षम हों।"

अयोध्या से पूर्व सांसद व संत समाज के प्रमुख चेहरों में शामिल डॉ. रामविलास वेदांती महाराज ने पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल की तारीफ की। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा, "पीएम मोदी आगे भी 11 साल तक देश की सेवा करेंगे। उनके कार्यकाल में पीओके भारत का हिस्सा बनेगा। बलूचिस्तान अलग राष्ट्र बनेगा और बांग्लादेश का भारत में विलय होगा।"

राम दिनेशाचार्य ने कहा, "पीएम मोदी के कार्यकाल में राष्ट्र के गौरव और परंपराओं की वृद्धि हुई। सशक्त भारत की परिकल्पना सार्थक हुई। पूरे विश्व में भारत ने अपना रुतबा कायम किया है। हम चाहेंगे कि ऐसा ही दिव्य कार्यकाल उनका आगे भी जारी रहे।"

--आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी

Share this story

Tags