Samachar Nama
×

पीएम बिहार दौरे पर प्रदेश को कई सौगात देते हैं : दिलीप जायसवाल

पटना, 10 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में होने वाले चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य के दौरे पर आने वाले हैं। वह 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह बिहार को कई सौगात देंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि पीएम मोदी जब भी बिहार दौरे पर आते हैं, सौगात देते हैं।
पीएम बिहार दौरे पर प्रदेश को कई सौगात देते हैं : दिलीप जायसवाल

पटना, 10 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में होने वाले चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य के दौरे पर आने वाले हैं। वह 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह बिहार को कई सौगात देंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि पीएम मोदी जब भी बिहार दौरे पर आते हैं, सौगात देते हैं।

दिलीप जायसवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं कई सौगात देकर जाते हैं। वह 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरे को लेकर तैयारियां चल रहीं हैं। यह पीएम मोदी का बिहार का 53वां दौरा होगा। पूरे मोतिहारी, पूर्वी चंपारण और शिवहर की जनता इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित है। बिहार के विकसित होने की गाथा मोतिहारी से लिखी जाएगी।

प्रधानमंत्री के बिहार के दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित बिहार बनाने के संकल्प को लेकर अलग-अलग क्षेत्र में जाकर जनता के मनोबल को बढ़ाते हैं। प्रदेश की जनता को उनके दौरे का इंतजार है। उनके आने से जनता का आत्‍मविश्‍वास बढ़ा हुआ रहता है।

वहीं, बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विजय सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग ने जो निर्णय लिया और सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है, हम उसका स्वागत करते हैं। हमें भारतीय संविधान पर पूरा विश्वास है। चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए सिन्हा ने कहा कि विपक्षी पार्टियां अफवाह फैलाकर जनता को भ्रमित कर रही हैं। संवैधानिक संस्था को अपमानित करना और संविधान को भी अपमानित करने का काम करती हैं। ऐसी मानसिकता के लोग संवैधानिक पदों के हकदार नहीं है, और न ही राष्ट्र के हितैषी हैं।

--आईएएनएस

एएसएच/एकेजे

Share this story

Tags