Chhindwara में रेत माफिया बेलगाम, SDM के सामने धमकी, तहसीलदार से कहा– जान से मार दूंगा

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव क्षेत्र में रेत माफिया का दुस्साहस दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पिछले दो माह में यह दूसरी बड़ी घटना है, जब कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को धमकाया गया। मंगलवार को अवैध रेत खनन की शिकायत पर सरगम गोलाई क्षेत्र पहुंचे राजस्व अमले को खुलेआम धमकियों का सामना करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार कार्रवाई के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली (क्रमांक एमपी 28 जेडबी 5476) को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा गया। इस ट्रैक्टर को दीपक यादव चला रहा था, जबकि ट्रैक्टर का मालिक मेहताब खान (पिता मकबूल खान) बताया जा रहा है। जब्ती के बाद ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा में जुन्नारदेव थाने में खड़ा कराया गया है। कार्रवाई के दौरान सलमान खान नामक व्यक्ति ने नायब तहसीलदार मोहित बोरकर को जान से मारने की खुलेआम धमकी दी। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल आरोपी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तामिया में महिला अधिकारी पर पथराव, डेढ़ माह बाद भी कार्रवाई नहीं तामिया क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना हो चुकी है। कुछ समय पहले जब महिला खनिज अधिकारी स्नेहलता थावर अवैध रेत खनन की जांच करने वहां पहुंची तो माफिया ने उन पर पथराव शुरू कर दिया था। उन्होंने इस मामले की शिकायत तामिया थाने में की थी, लेकिन डेढ़ महीने बाद भी अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।