शातिर दिमाग तो देखिए, राज कुशवाह ने 51 हजार रुपये देकर Sonam Raghuvanshi के लिए एक खास बिल्डिंग लिया था फ्लैट

आरोपियों ने शहर पुलिस के खुफिया तंत्र की पोल खोल दी। राज और सोनम पुलिस से एक कदम आगे थे। जिस फ्लैट में सोनम को रहने के लिए रखा गया था, वह देवास नाका स्थित एक कार शोरूम के पीछे है। आरोपी विशाल सिंह चौहान के नाम पर अनुबंध हुआ था। ब्रोकर सिलोम जेम्स के मुताबिक विशाल ने कहा था कि वह इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करता है। मकान मालिक से झगड़े के बाद उसे तुरंत मकान खाली करना पड़ा। जेम्स बिल्डिंग किराए पर लेकर कमरे देता है। उसने नईदुनिया को बताया कि आरोपियों ने ऑनलाइन सर्च करने के बाद उससे संपर्क किया था। विशाल के साथ एक और युवक आया था। उनसे 17 हजार रुपए प्रतिमाह पर सौदा हुआ था। आरोपियों ने तीन महीने के लिए 51 हजार रुपए एडवांस दिए थे। कुछ रकम ऑनलाइन ट्रांसफर की थी। यह रकम राज ने दी थी। जेम्स के मुताबिक राज ज्यादा बात नहीं करता था। विशाल ने कहा था कि उसकी बहन भी उसके साथ रहेगी। जेम्स ने 30 मई को कमरे की चाबियां सौंप दी थीं और पुलिस वेरिफिकेशन के लिए पुलिस को लिखित में सूचना भी दी थी। इस बिल्डिंग में न तो सीसीटीवी कैमरे हैं और न ही 24 घंटे गार्ड रहते हैं। जेम्स के मुताबिक बिल्डिंग में फर्नीचर का काम चल रहा है। फिलहाल तीन-चार फ्लैट ही बुक हुए हैं। उसने तीन दिन पहले ही कैमरे लगवाए थे।
बड़ा सवाल: चार दिन कहां रही सोनम?
जेम्स ने बताया कि 30 मई की रात करीब 9 बजे उसकी मुलाकात विशाल से हुई थी। उसे चाबी लेने की जल्दी थी। देर रात उसने फोन किया तो जेम्स ने चाबी गार्ड के पास छोड़ दी। अब सवाल यह है कि 26 से 30 मई तक सोनम कहां रही। आशंका है कि आरोपियों ने सोनम को किसी होटल या अपने घर में रखा था।