राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़: संजय वर्मा नाम के किरदार की हुई एंट्री, सोनम ने एक महीने में 234 बार की बातचीत

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच के बीच एक नया और अहम किरदार सामने आया है। इस नए किरदार का नाम संजय वर्मा है। जांच में पाया गया है कि राजा की पत्नी और इस हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने संजय वर्मा से एक महीने के भीतर 234 बार बातचीत की है।
यह खुलासा मामले में नई साजिश की दिशा में पुलिस को अहम सुराग दे सकता है।
सोनम के भाई का जवाब
जब मीडिया ने सोनम के भाई गोविंद से इस मामले में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उनका कहना था कि वे इस बात से अनजान हैं और मामले की जांच चल रही है।
संजय वर्मा कौन है?
अभी तक संजय वर्मा के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि संजय वर्मा का सोनम से क्या संबंध है और उसकी हत्याकांड में क्या भूमिका हो सकती है।
जांच की दिशा और आगे की संभावना
पुलिस इस नए खुलासे को लेकर संजय वर्मा से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। सोनम और संजय के बीच लगातार बातचीत से यह आशंका जताई जा रही है कि इसमें हत्या से जुड़ी कोई साजिश हो सकती है।