देवास-इंदौर सीमा पर स्थित भैरव कुंड में बड़ा हादसा: पिकनिक मनाने पहुंचे दो युवक गहरे पानी में डूबे
रविवार शाम देवास और इंदौर जिले की सीमा पर स्थित खतरनाक पिकनिक स्पॉट भैरव कुंड एक बार फिर हादसे का गवाह बना। घने जंगलों के बीच स्थित इस स्थल पर इंदौर से आए युवकों का समूह पिकनिक मना रहा था, लेकिन इसी दौरान एक युवक गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में एक और युवक ने छलांग लगाई, लेकिन दोनों ही पानी में डूब गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोग जब तक मदद के लिए दौड़े, तब तक दोनों युवक पानी में समा चुके थे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। देर शाम तक एक युवक का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश रातभर जारी रही।
गौरतलब है कि भैरव कुंड को लेकर प्रशासन पहले भी खतरे की चेतावनी जारी कर चुका है, क्योंकि यहां पानी अत्यधिक गहरा होने के साथ-साथ चट्टानों के बीच बहाव काफी तेज होता है। इसके बावजूद हर सप्ताहांत यहां बड़ी संख्या में युवा पिकनिक और एडवेंचर के लिए पहुंचते हैं।
स्थानीय प्रशासन ने एक बार फिर अपील की है कि लोग बिना सुरक्षा उपायों के ऐसे खतरनाक स्थलों पर न जाएं और प्राकृतिक स्थलों पर सतर्कता बरतें।

