Samachar Nama
×

इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी, उड़ान से पहले रनवे से लौटी

इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी, उड़ान से पहले रनवे से लौटी

इंदौर से भुवनेश्वर जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6332 (एयरबस A320 नियो) में सोमवार को तकनीकी खराबी सामने आई, जिसके चलते विमान उड़ान भरने से पहले ही रनवे से लौट आया। विमान में 80 से अधिक यात्री सवार थे।

सूत्रों के अनुसार, उड़ान की तैयारी के दौरान पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का आभास हुआ, जिसके बाद एहतियातन विमान को रनवे से टैक्सी कर वापस टर्मिनल पर लाया गया। विमान करीब ढाई घंटे तक रनवे पर ही खड़ा रहा, इस दौरान सभी यात्री विमान में ही मौजूद रहे।

तकनीकी टीम द्वारा खराबी को दुरुस्त करने के बाद फ्लाइट को मंजूरी दी गई और विमान इंदौर से भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गया। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट और एयरलाइन स्टाफ की तत्परता की सराहना की जा रही है।

Share this story

Tags