भक्तों को गर्मी से बचाने की कवायद, महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने की छाया-मेटिंग व कूलर की व्यवस्था

वर्तमान मौसमी परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने श्री महाकाल महलोक, मंदिर परिसर एवं अन्य स्थानों पर छाया, चटाई एवं ठंडे पानी की पर्याप्त व्यवस्था की है। इसी प्रकार मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जूता स्टैंड को अवंतिका गेट के पास सुविधा टनल की छत पर स्थानांतरित कर दिया है तथा छत पर जंबो कूलर, पंखे एवं चटाई रख दी गई है।
पास में पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने आंतरिक एवं बाह्य परिसर में छाया, चटाई एवं ठंडे पानी की पर्याप्त व्यवस्था की है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर में सूचना बोर्ड लगवाए हैं। इसमें श्रद्धालुओं को दाह संस्कार, मंदिर में प्रवेश, दान, दान के लिए किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति या कर्मचारी से संपर्क न करने, शीघ्र दर्शन या दाह संस्कार के लिए निर्धारित शुल्क के अलावा किसी को कोई राशि न देने तथा काउंटर पर ही भुगतान करने के संबंध में निर्देश दिए जा रहे हैं।