‘मैं राजा की हत्या की साजिश में शामिल थी…’ पत्नी सोनम का पुलिस के सामने कबूलनामा

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल की है। सदर थाने में एसआईटी की पूछताछ में सोनम ने बताया कि वह राजा की हत्या की प्लानिंग में शामिल थी। दरअसल, मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने सोनम को उसके खिलाफ जुटाए गए सबूतों के बारे में बताया। इसके बाद सोनम ने कबूल किया कि वह हत्या की साजिश में शामिल थी।
दरअसल, पुलिस राजा हत्याकांड के आरोपियों को शिलांग लेकर आई थी। इस दौरान सोनम और राज का आमना-सामना भी हुआ। एसआईटी की पूछताछ में सोनम ने हत्या की बात कबूल कर ली। एसआईटी द्वारा दिखाए गए सबूतों को देखकर सोनम रोने लगी। आपको बता दें कि मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।