वो आया, काटा और चला गया... मौत बांट रहा रहस्यमयी जानवर कौन? 12 दिन में छह ने दम तोड़ा, क्या है कहानी

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में इस समय एक अज्ञात जानवर लोगों के बीच मौत बांट रहा है. इस रहस्यमयी जानवर ने अब तक जिले में 17 लोगों को काट लिया है. इनमें से छह की मौत भी हो चुकी है. जिससे लिंबाई समेत आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है. प्रशासन अलर्ट मोड पर है और अज्ञात जानवर की तलाश कर रहा है. वहीं, अज्ञात जानवर के काटने से घायल हुए लोगों का अस्पतालों और घरों में इलाज चल रहा है. इसके अलावा लोग आफत से बचने के लिए पूजा-पाठ का भी सहारा ले रहे हैं. सबसे पहले जानते हैं मामला क्या है? जानकारी के मुताबिक, बड़वानी जिले में अज्ञात जानवर का आतंक 5 मई को शुरू हुआ था. खौफनाक जानवर ने रात में लिंबाई गांव में 17 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. कुछ दिनों बाद इन घायलों में गंभीर परिणाम सामने आए और उनकी हालत बिगड़ने लगी. 23 मई को एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई. जिससे गांवों में दहशत फैल गई. मौतों का सिलसिला यहीं नहीं रुका. 27 मई को एक मौत हुई, फिर 2 जून को दूसरी और 2 जून को एक-एक मौत हुई। इस तरह 11 दिन में छह लोगों की जान चली गई। हैरानी की बात यह है कि छह लोगों की मौत के बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ग्रामीणों पर किस जानवर ने हमला किया था।
क्या कह रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
बड़वानी की डीएचओ डॉ. दिव्यानी अहरवाल ने बताया कि घटना के कुछ दिन बाद ही एक के बाद एक लोगों की मौत की जानकारी सामने आई। अब तक 17 में से छह लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी 11 घायलों का उनके घर पर ही इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना उनकी जांच कर उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में वरला में भी दो लोगों को अज्ञात जानवर ने काट लिया था। उन्हें इलाज के लिए इंदौर के एमबीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।