मध्य प्रदेश के दमोह में वाहन पुल से गिरने से पांच महिलाओं और तीन नाबालिगों की मौत

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार को एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के पुल से फिसलकर नीचे गिर जाने से पांच महिलाओं, दो लड़कियों और एक लड़के की मौत हो गई। नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने द हिंदू को बताया कि यह हादसा सुबह करीब 9.45 बजे रोंड गांव के महादेव घाट के पास हुआ और सभी पीड़ित एक ही परिवार के थे। श्री सिंह ने बताया कि हादसे में मरने वाली पांचों महिलाएं बहनें थीं। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त एसयूवी में करीब 12-13 यात्री सवार थे।