घर बैठे लाखों की कमाई का सपना... ऑनलाइन शॉपिंग के टास्क में गंवा बैठा ढाई लाख रुपये

अधारताल थाना क्षेत्र निवासी एक युवक इंटरनेट पर घर बैठे काम की तलाश में लगा था। उसने सोशल मीडिया पर एक साइट के जरिए एक व्यक्ति से संपर्क किया। उसकी सलाह पर उसने अपने बैंक खाते की डिटेल भरी और ऑनलाइन शॉपिंग शुरू कर दी। शॉपिंग के कामों पर उसे कमीशन मिलने लगा। बाद में ज्यादा कमीशन के लालच में उसने 2.5 लाख रुपए गंवा दिए। यह साइबर ठगी का मामला है। अंबेडकर कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद इरफान दो साल पहले सोशल मीडिया पर घर बैठे काम की तलाश में था। इसी दौरान उसे एक फोन नंबर मिला। उसने सोशल मीडिया पर इस बारे में बात की। उसने सोशल मीडिया पर भेजे गए बैंक खाते में 100 रुपए भेजे। शुरुआत में 330 रुपए कमीशन दिया गया। इसके बाद उसे ऑनलाइन शॉपिंग का काम सौंपा गया। उसने एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदारी की, जिसमें उसे शुरुआत में 330 रुपए कमीशन दिया गया। इसके बाद उसे अपग्रेड करने का लालच देकर साइबर ठगों ने काम पर ज्यादा कमीशन का लालच देकर उसकी निवेश राशि बढ़ा दी। धीरे-धीरे उनकी ऑनलाइन शॉपिंग 50 हजार रुपए तक पहुंच गई। जिसमें उन्हें 20 हजार रुपए कमीशन का लालच दिया गया। जैसे ही उन्होंने 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए, उन्हें बताया गया कि उनका अकाउंट फ्रीज हो गया है। छिपे हुए काम के नाम पर 65 हजार रुपए जमा करवा लिए गए। लेकिन उन्हें कमीशन और मूलधन नहीं दिया गया।