मध्यप्रदेश में 1676 नए पुल-पुलियों के निर्माण को मिली मंजूरी, 4572 करोड़ रुपए होंगे खर्च

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 1676 नए पुल-पुलियों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस अहम प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। इन पर कुल 4572 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
🔶 5 साल में बनेंगे सभी पुल-पुलिया
-
सभी पुल-पुलियों का निर्माण आगामी पांच वर्षों में पूरा किया जाएगा।
-
ये पुल-पुलिया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनी पुरानी संरचनाओं के स्थान पर बनाए जाएंगे।
🔶 क्यों लिया गया यह निर्णय?
-
पुराने पुल-पुलिए अब क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
-
निर्माण के समय इनका आकार सीमित रखा गया था, लेकिन बढ़ती आबादी और आवागमन के कारण अब इनकी क्षमता अपर्याप्त हो गई है।
-
इसलिए सरकार ने उच्च क्षमता वाले और मजबूत पुल-पुलियों के निर्माण का फैसला लिया है।
🔶 अन्य फैसले भी हुए कैबिनेट में
-
नए जिलों में जनजातीय कार्य विभाग के कार्यालय खोलने की भी स्वीकृति मिली।
-
पिछड़ा वर्ग छात्रावासों में छात्रों के लिए मेस सुविधा प्रारंभ करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है, जिससे छात्रों को पोषणयुक्त भोजन और बेहतर सुविधा मिल सकेगी।