आज उमरिया में मुख्यमंत्री मोहन यादव, 53.85 करोड़ की विकास योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार को उमरिया जिले के दौरे पर रहेंगे। वे बिरसिंहपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरैया स्थित पाली परियोजना में आयोजित पेसा सम्मेलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे 14.71 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले चार विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। इसके साथ ही वे 39.14 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हुए 22 कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी मौजूद रहेंगे।
भूमिपूजन के प्रस्तावित कार्य
पाली में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री चार प्रमुख कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इनमें शामिल हैं - मानपुर विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद पाली में अमृत-2 योजना के अंतर्गत सीवरेज का डायवर्सन एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु एसटीपी का निर्माण। नगर परिषद मानपुर में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 योजना के अंतर्गत तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य। बांधवगढ़ विधानसभा के धनवार में शासकीय माध्यमिक शाला भवन का निर्माण। मानपुर के वार्ड क्रमांक 7 में नवीन कार्यालय भवन का निर्माण।
22 कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 39.14 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 22 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रमुख कार्य हैं- पाली-डिंडोरी मार्ग पर पौड़ी गांव में जोहिला नदी पर 8.63 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पुल एवं पहुंच मार्ग। भीमाडोंगरी गांव में 7.81 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सोहागपुर-मानपुर से एनएच-78 तक संपर्क मार्ग। नरवर 25 में कौड़िया से नरवर तक 5.88 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण। चांसुरा में 3.7 करोड़ रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं क्वार्टर का निर्माण।
नल जल योजनाएं
मुख्यमंत्री मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नल जल योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इनमें पथेरा (0.86 करोड़), रोहनिया (0.84 करोड़), मझगवां (0.79 करोड़), मालाचुआ (0.72 करोड़), हथपुरा (0.71 करोड़), बसकुटा (0.67 करोड़), बरहाई (0.63 करोड़), चाका (0.47 करोड़), गोरैया (0.44 करोड़), मझौली (0.62 करोड़), माला (0.61 करोड़), कुदरीटोला (0.52 करोड़), घुंसू (0.49 करोड़), गोबरताल (0.48 करोड़), कुरावर (0.48 करोड़) और बांधवगढ़ का काशपानी गांव (0.48 करोड़) शामिल हैं।
मंत्री प्रहलाद पटेल और मुख्यमंत्री एक साथ पहुंचेंगे
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज पाली पहुंचेंगे। वे सुबह 11:15 बजे जबलपुर से रवाना होंगे और दोपहर 12:35 बजे मुख्यमंत्री के साथ पाली हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां वे पेसा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री के साथ पाली से मनगवां (रीवा जिला) के लिए रवाना होंगे। इस कार्यक्रम को आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी लाने और पेसा कानून के तहत जन जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।