श्रावण-भादो मास के पावन अवसर पर सोमवार को बाबा महाकाल की भव्य शाही सवारी परंपरागत उत्साह और श्रद्धा के साथ निकाली गई। भगवान महाकाल इस बार मनमहेश स्वरूप में चांदी की नई पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। सवारी के दर्शन हेतु लाखों श्रद्धालु उज्जैन की सड़कों पर उमड़ पड़े। चारों ओर "हर हर महादेव" के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।
सभा मंडप से हुई शुरुआत
महाकाल मंदिर के सभा मंडप में विधिवत पूजन-अर्चन के बाद शाम 4 बजे बाबा की सवारी प्रारंभ हुई। यह सवारी परंपरागत मार्गों से होती हुई शिप्रा नदी के पवित्र रामघाट तक पहुंची, जहां शाही परंपरा के अनुसार बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया गया। इसके पश्चात पालकी पुनः मंदिर लौट गई।
श्रद्धालुओं की अपार भीड़
सवारी में हिस्सा लेने देशभर से लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे। महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सभी श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से बाबा के दर्शन को आतुर दिखे। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए थे, वहीं पूरे मार्ग पर जगह-जगह फूलों की वर्षा और भजन-कीर्तन की ध्वनि माहौल को और भी आध्यात्मिक बना रही थी।
दुबई से सीएम मोहन यादव ने किया नमन
इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भले ही दुबई प्रवास पर हैं, लेकिन उन्होंने वहां से ही बाबा महाकाल को श्रद्धा पूर्वक नमन किया। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने श्रद्धा भाव प्रकट करते हुए कहा,
"भक्ति और परंपरा से जुड़ा यह पल मेरे हृदय के अत्यंत निकट है। उज्जैन की धरती से निकली बाबा महाकाल की सवारी सिर्फ परंपरा नहीं, आस्था का महासागर है। मैं दुबई से बाबा को कोटि-कोटि नमन करता हूं और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना करता हूं।"
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सवारी के दौरान पुलिस, होमगार्ड और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया। ड्रोन कैमरों से निगरानी और प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।
परंपरा और आस्था का संगम
बाबा महाकाल की सवारी न केवल उज्जैन की पहचान है, बल्कि यह धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक भी है। श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को निकाली जाने वाली यह सवारी सदियों पुरानी परंपरा को जीवंत बनाए हुए है।
आगामी सोमवार को बाबा महाकाल एक नए स्वरूप में नगर भ्रमण पर निकलेंगे, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह पहले से ही चरम पर है। प्रशासन ने भी अगले सप्ताह की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।

