सीएम राइज अब सांदीपनि विद्यालय स्कूलों में खड़ी 18 बसें बनीं शोपीस, संचालन शुरू होने का इंतजार
प्रदेश सरकार द्वारा जिले में संचालित सीएम राइज स्कूलों (अब सांदीपनि विद्यालय) में बच्चों के निःशुल्क आवागमन के लिए बसें उपलब्ध कराई गई हैं, लेकिन उनका संचालन अभी तक शुरू नहीं हो सका है। करकेली और मानपुर जनपद पंचायत के स्कूलों में अप्रैल माह से 9-9 बसें पहुंचा दी गईं, जो अब तक यूँ ही खड़ी धूल फांक रही हैं।
प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार, 15 किलोमीटर तक के दायरे में रहने वाले विद्यार्थियों को स्कूल तक लाने-ले जाने की मुफ्त सुविधा दी जानी थी। इस उद्देश्य से जिले के करकेली, मानपुर और पाली क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल खोले गए। लेकिन पाली को छोड़ दो अन्य स्कूलों में बसे मौजूद होने के बावजूद परिवहन व्यवस्था शुरू नहीं हुई।
छात्र और अभिभावक हो रहे परेशान
बिना बस सुविधा के चलते दूरदराज़ के छात्र-छात्राएं या तो स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं या निजी साधनों पर निर्भर हैं, जिससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। वहीं गर्मी और बारिश के मौसम में बच्चों को पैदल आना-जाना भी भारी पड़ रहा है।
प्रशासन की चुप्पी
स्थानीय शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन की ओर से अब तक बसों के संचालन को लेकर कोई स्पष्ट समय-सीमा नहीं बताई गई है। बसें अप्रैल से स्कूलों में खड़ी हैं, लेकिन उनके चालक, परिचालक और संचालन की व्यवस्था अधूरी बनी हुई है।
सवाल खड़े कर रही है व्यवस्था
सरकार की मंशा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक सुविधाएं देने की है, लेकिन बसों के उपयोग न होने से यह उद्देश्य अधूरा नजर आ रहा है। यदि समय रहते इनका संचालन नहीं हुआ तो यह योजना सिर्फ कागजों तक ही सीमित होकर रह जाएगी।

