Samachar Nama
×

लातेहार में तेज रफ्तार पिकअप से कुचलकर दो महिलाओं की मौत, तीन घंटे तक सड़क जाम

लातेहार, 8 जून (आईएएनएस)। झारखंड के लातेहार जिला के नेतरहाट थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को कुचल डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने नेतरहाट-महुआडांड़ सड़क को करीब तीन घंटे तक जाम किए रखा।
लातेहार में तेज रफ्तार पिकअप से कुचलकर दो महिलाओं की मौत, तीन घंटे तक सड़क जाम

लातेहार, 8 जून (आईएएनएस)। झारखंड के लातेहार जिला के नेतरहाट थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को कुचल डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने नेतरहाट-महुआडांड़ सड़क को करीब तीन घंटे तक जाम किए रखा।

लोगों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की। यह हादसा आराहंस गांव के पास हुआ। बताया गया कि इस गांव की निवासी पुष्पा एक्का और सुषमा एक्का रविवार की साप्ताहिक हाट जाने के लिए घर से निकली थीं।

दोनों सड़क के किनारे सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही थीं, तभी नेतरहाट की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप सड़क से उतरकर दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। सड़क के दूसरी छोर पर खड़ी एक अन्य महिला ने हादसा देखकर शोर मचाया तो स्थानीय लोग जुटे।

दोनों महिलाओं को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका पुष्पा एक्का और सुषमा एक्का आपस में भाभी-ननद थीं। हादसे के बाद आराहंस गांव के सैकड़ों लोग लाठी-डंडों के साथ सड़क पर उतर आए और नेतरहाट-महुआडांड़ सड़क पर जाम लगा दिया।

बाद में नेतरहाट और महुआडांड़ थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक दोनों मृत महिलाओं के परिजनों को मुआवजे का भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक जाम नहीं हटेगा। पुलिस अफसरों ने काफी समझा-बुझाकर लोगों को जाम हटाने पर राजी कराया।

उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर सरकार की ओर से मुआवजे के भुगतान का प्रावधान है। इस संबंध में सरकारी स्तर पर अविलंब औपचारिकताएं पूरी करने का आश्वासन दिया गया। जाम हटाए जाने के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

--आईएएनएस

एसएनसी/डीएससी

Share this story

Tags