CHURU NEWS : दिलीप कुमार ने सीकर की बेटियों के लिए कहे थे ये शब्द, यही जर्रे उड़ा ले जाएंगे, एक दिन बियाबान काे
जयपुर डेस्क !!! 21 साल पहले आठ अप्रैल 2000 को एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दाैरान तीन दिन तक सीकर रुके। इसके अलावा सीकर में डॉ. बलराम जाखड़ की चुनावी सभा में भी आए थे। हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकार, लोकप्रिय अभिनेता और पूर्व राज्यसभा सांसद दिलीप कुमार का सीकर और बेटियों की तालीम से गहरा नाता रहा है।दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में बुधवार को मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित समाराेह में उन्हाेंने बेटियाें काे तालीम दिलाने की पैरवी करते हुए कहा था कि यही जर्रे उड़ा ले जाएंगे, एक दिन बियांबा काे…।
बेटियां एक दिन इस संस्था का नाम राेशन करेगी। दिलीप कुमार ने कहा, आप अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद की जीवनी पढ़ेंगे ताे पाएंगे कि एक्सीलेंस संस्थापक वाहिद चाैहान भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं। ये एक नेक दिल इंसान हैं। ऐसे लोगों की हर संभव मदद भी की जानी चाहिए। जो बच्चे कभी स्कूल का नाम तक नहीं जानते, उन्हें शिक्षित कर अनुशासन का पाठ सिखाने से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।ये छोटी-छोटी बच्चियां शिक्षा की वीरानगी को दूर कर देगी।