Samachar Nama
×

KOTA  रेलवे ने भरतपुर के बीच चलाई एग्जाम स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए टाइमिंग

GANGANAGAR

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! सोमवार से लेकर बुधवार को आयोजित होने वाली RPSC की SI परीक्षा को देखते हुए मण्डल ने निर्णय लिया है. रेल प्रशासन ने कोटा-भरतपुर-कोटा के बीच सुपरफास्ट एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. एग्जाम स्पेशल ट्रेन कोटा से भरतपुर  के बीच 12 सितंबर से 15 सितंबर तक और भरतपुर से कोटा 13 सितंबर से 16 सितंबर के बीच 4-4 ट्रिप चलाई जाएगी. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, इस ट्रेन का किराया मेल एक्सप्रेस अनारक्षित श्रेणी का रहेगा. एग्जाम स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन में एसएलआरडी के 2 कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 12 कोच सहित कुल 14 कोच रहेंगे. इस ट्रेन के शुरू होने से प्रतियोगी परी​क्षार्थियों को बहुत फायदा होगा. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09817 कोटा-भरतपुर 12 सितंबर से 15 सितंबर की अवधि में रोज कोटा से शाम 7:20 बजे रवाना होगी.

 इंद्रगढ़, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, श्रीमहावीरजी, हिंडौनसिटी, बयाना होते हुए रात साढ़े 11 बजे भरतपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09818 भरतपुर-कोटा 13 सितंबर से 16 सितंबर की अवधि में भरतपुर से रोज मध्यरात्रि 12:45 बजे रवाना होकर बयाना, हिंडौनसिटी, श्रीमहावीरजी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर,खबरों से प्राप्त जानकर के अनुसार बताया जा रहा है कि,  शुरू की है. इंद्रगढ़ होते हुए तड़के 5:05 बजे कोटा पहुंचेगी. कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से गंगापुर सिटी रेलखंड से पैसेंजर ट्रेनों को बंद किया गया है. जिससे यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. रेलवे प्रशासन ने कोटा आगरा फोर्ट व कोटा यमुना ब्रिज पॉपुलर ट्रेन-कोटा से आगरा फोर्ट के बीच चलने वाली ट्रेन पापुलर ट्रेनों में गिनी जाती है. यह ट्रेन कोटा मंडल के सभी छोटे रेलवे स्टेशनों पर रुकती है. इस ट्रेन के नहीं चलने से छोटे स्टेशनों पर रहने वाले व आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को सबसे ज्यादा अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Share this story