Samachar Nama
×

कथा कहने का हक सभी को है : राजद नेता तेजस्वी यादव

पटना, 25 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक धार्मिक कथावाचक के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और अपमानजनक व्यवहार किए जाने को लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है।
कथा कहने का हक सभी को है : राजद नेता तेजस्वी यादव

पटना, 25 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक धार्मिक कथावाचक के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और अपमानजनक व्यवहार किए जाने को लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है।

इसी बीच, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी इस विवाद को लेकर शुरू बयानबाजियों में कूद पड़े हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि कथा कहने का हक सभी को है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सत्ता में जो लोग आज काबिज हैं, वे गोडसे के पुजारी हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो वे 'गोडसे मुर्दाबाद' बोलकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कथावाचकों के साथ किस तरह से भेदभाव किया जा रहा है, यह सब लोग देख रहे हैं। कथा कहने का हक सभी को है।

उन्होंने कहा, "भाजपा के लोगों को इसका जवाब देना चाहिए कि क्या पिछड़ा, अतिपिछड़ा कथावाचक नहीं बन सकते? क्या दलित किसी मंदिर का पुजारी नहीं बन सकता? क्या हम लोग हिंदू नहीं हैं कि भगवान की कथा को लोगों के बीच में पेश करें?"

उन्होंने कहा कि यह भाजपा का दोहरा चरित्र है। ये लोग आरएसएस से जो सीखे हैं, वही चीज इन लोगों के पास है और कुछ नहीं है। उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि कोई नेता हो, ये सामने से पिछड़ों, अति पिछड़ों और दलितों की जो बात करते हैं, वह ढकोसला है। इन लोगों को पिछड़ों, अति पिछड़ों और दलितों से नफरत है।

बता दें कि यूपी के इटावा जिले के एक गांव में 21 जून को एक भागवत कथा का आयोजन किया गया था। आयोजन के दौरान कुछ ग्रामीणों ने कथावाचकों की जाति को लेकर आपत्ति जताई। आरोप लगाया गया कि कथावाचकों ने स्वयं को ब्राह्मण बताकर कथा का आयोजन किया, जबकि वे अन्य जाति से हैं।

इसी विवाद ने तूल पकड़ा और कुछ लोगों ने कथावाचकों के साथ मारपीट शुरू कर दी और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम/डीएससी

Share this story

Tags