Samachar Nama
×

Women Suicide फायनांस कंपनी लगातार कर रही थी परेशान, महिला ने समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला, पंद्रह दिन में ये दूसरी घटना

माइक्रो फायनांस कंपनी द्वारा लोन की किस्त चुकाने के दबाव और कथित रूप से कंपनी के अफसरों-कर्मियों की प्रताड़ना से तंग से आकर झारखंड की एक और महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना....
Women Suicide फायनांस कंपनी लगातार कर रही थी परेशान, महिला ने समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला, पंद्रह दिन में ये दूसरी घटना

झारखंड न्यूज डेस्क !!! माइक्रो फायनांस कंपनी द्वारा लोन की किस्त चुकाने के दबाव और कथित रूप से कंपनी के अफसरों-कर्मियों की प्रताड़ना से तंग से आकर झारखंड की एक और महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र की है।  बताया जाता है कि खंडोली गांव निवासी बबलू अंसारी की पत्नी जैबुन खातून ने एक प्राइवेट माइक्रो फायनांस कंपनी से कर्ज लिया था। वह किस्त समय पर जमा नहीं कर पा रही थी। इस पर कंपनी के अधिकारी और एजेंट हर तीन-चार दिन पर घर पहुंचकर तरह-तरह की धमकियां दे रहे थे।

जैबुन खातून के परिजनों का कहना है कि प्रताड़ना से परेशान होकर उसने जान दे दी। बताया गया है कि वह परेशान होकर जंगल चली गई और वहीं अचेतावस्था में पाई गई। उसने संभवतः जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उसे सोमवार की शाम इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।

Suicide Rate 2.6 Times Higher Among Indian Men Compared To Women: Study

बेंगाबाद के थाना प्रभारी विकास यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि 29 सितंबर को चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हारा नौकाडीह गांव में भी 17 वर्षीया युवती ने लोन देने वाली कंपनी के कर्मियों और एजेंट द्वारा की गई मारपीट से आहत होकर जहर खा लिया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

Share this story