
भुईंफोड़-बलियापुर हीरक पथ पर कहलडीह मोड़ पर गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में मृत कुसमाटांड़ पंचायत के कुलुडीह निवासी असील महतो (58) का शव गांव पहुंचते ही मातम छा गया। उनकी पत्नी बदली देवी, दो विवाहित पुत्र व पुत्री समेत परिवार के लोग गमगीन हो गए। वहीं, दुर्घटना में घायल असील के साला बाघमारा गांव निवासी भुचुक चंद महतो की हालत एसएनएमएमसीएच में गंभीर बनी हुई है। जानकारी मिली है कि गुरुवार की रात करीब आठ बजे राजगंज से बाइक पर बलियापुर लौट रहे असील महतो व भुटुक चंद महतो को सीमेंट लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। असील महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भुटुक गंभीर रूप से घायल हो गया। सात घंटे तक जाम रहा हीरक रोड, वाहनों की लगी लंबी कतार
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कहलडीह मोड़ पर हीरक पड़ाव को जाम कर दिया। जिससे हीरक रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दोपहर करीब तीन बजे बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह व थानेदार आशीष भारती ने ग्रामीणों से बात की। मृतक के परिजनों को पारिवारिक सुरक्षा योजना का लाभ व आपदा कोष से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। सीओ ने ट्रक मालिक से बात कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। बातचीत में कुश महतो, मिहिलाल रवानी, पूरन महतो, उत्तम गोराई, रंजीत रवानी, संजय महतो, सुनील महतो, हरेराम रवानी आदि मौजूद थे। सूचना मिलते ही विधायक चंद्रदेव महतो व भाजपा नेत्री तारा देवी एसएनएमएमसीएच पहुंचीं और घायलों का हालचाल जाना।