Samachar Nama
×

 Ranchi Crime रांची में दो युवकों को गोली मारी, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती 

रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के हुलसू गांव में अज्ञात बंदूकधारियों ने बीती रात दो युवकों को गोली मार दी। राजेश नामक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि संदीप नामक युवक बुरी तरह जख्मी हुआ है, जिसे हॉस्पिटल में दाखिल कराया....
Ranchi Crime रांची में दो युवकों को गोली मारी, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

रांची न्यूज डेस्क !!! रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के हुलसू गांव में अज्ञात बंदूकधारियों ने बीती रात दो युवकों को गोली मार दी। राजेश नामक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि संदीप नामक युवक बुरी तरह जख्मी हुआ है, जिसे हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। अपराधियों ने गांव में 30 से 40 राउंड अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। हमले के पीछे कौन लोग हैं और इसकी वजह क्या है, यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) का हाथ हो सकता है।

Criminals climbed near Gulzarbagh station as soon as it slowed down, late  night incident | गुलजारबाग स्टेशन के पास स्लो होते ही चढ़ गए थे अपराधी, देर  रात की वारदात - Dainik Bhaskar

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसके पीछे आपसी रंजिश या प्रतिद्वंद्विता हो सकती है। ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो खुद मामले की जांच कर रहे हैं। बताया गया कि अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद वे आराम से निकल गए। उनके जाने के बाद गांव के लोग घरों से निकले और घायल युवक संदीप को इलाज के लिए रिम्स रांची पहुंचाया।

--आईएएनएस

एसएनसी/सीबीटी

Share this story