MNCs खुद करती हैं यहां प्लेसमेंट के लिए इंतजार, डेढ़ करोड़ तक जाता है पैकेज, IIT बॉम्बे भी...

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों का सपना होता है कि किसी तरह उन्हें आईआईटी मुंबई के कंप्यूटर साइंस ब्रांच में एडमिशन मिल जाए। लेकिन कई बार कम रैंक के कारण यह सपना पूरा नहीं हो पाता। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि झारखंड की राजधानी रांची में स्थित पूरे राज्य के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में आपको एडवांस नहीं बल्कि सिर्फ जेईई मेन्स स्कोर के आधार पर एडमिशन मिल सकता है।
यहां ले सकते हैं एडमिशन
दरअसल, हम बात कर रहे हैं रांची के मेसरा में स्थित बीआईटी मेसरा की, जो पूरे झारखंड का टॉप कॉलेज है। इसके अलावा इसने देश में टॉप 20 में भी अपना स्थान बनाए रखा है। ऐसे में अगर आपने जेईई एडवांस पास नहीं किया है, तो आप सिर्फ मेन्स के आधार पर यहां एडमिशन ले सकते हैं। रांची के जाने-माने शिक्षा विशेषज्ञ डॉ. एसएस सिंह के मुताबिक कंप्यूटर साइंस ब्रांच के लिए सामान्य श्रेणी में रैंक 8,000 से 10,000 के बीच होनी चाहिए।
आपकी रैंक इतनी होनी चाहिए
उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षित जगह के लिए छात्रों को 7,000 तक की रैंक का लक्ष्य रखना चाहिए. वहीं, एससी/एसटी कैटेगरी के लिए यह सीमा थोड़ी लचीली हो जाती है. उनके लिए रैंक 20,000 तक हो जाती है. लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि दिन-ब-दिन प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है और रैंक घट रही है.
कोर ब्रांच में बेहतर मौका
सिविल, मैकेनिकल और केमिकल जैसी कोर ब्रांच में सीट मिलने के चांस ज्यादा हैं. अगर आपकी रैंक 80,000 से 1 लाख के बीच है तो एडमिशन की संभावना भी है. इसकी वजह यह है कि इस ब्रांच में छात्रों की रुचि अपेक्षाकृत कम है. आमतौर पर छात्रों की दिलचस्पी कंप्यूटर साइंस ब्रांच में ही ज्यादा होती है, लेकिन छात्रों को यह समझना होगा कि आज के समय में हर फील्ड से लोगों की जरूरत है.
कितनी है फीस
फीस की बात करें तो यहां 4 साल के बीटेक कोर्स की फीस करीब 16 लाख रुपये है. इसमें 13 लाख ट्यूशन फीस शामिल है. इसके अलावा अन्य विकास खर्च भी इसमें शामिल हैं। वहीं, यहां हॉस्टल की सुविधा भी है। अगर आप हॉस्टल लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। खूबसूरत जंगल के बीच में स्थित यह हॉस्टल पढ़ाई के लिए भी काफी अच्छा माहौल देता है।