
सेकेंड टॉपर खुशी कुमारी रांची के उसुर्लाइन स्कूल की छात्रा हैं। उसके पिता बाल्मीकि कुमार शर्मा एक छोटी सी किराना दुकान चलाते हैं। थर्ड टॉपर प्रियंका घोष भी इसी स्कूल की स्टूडेंट हैं। उसके पिता निताई घोष मोटर गैराज में स्प्रे पेटिंग का काम करते हैं। घोष कहते हैं कि आर्थिक कठिनाइयों के बीच भी बेटी को बेहतर शिक्षा दिलाना ही जीवन का लक्ष्य है। मैट्रिक टॉपर श्रेया सोनगिरी जमशेदपुर की रहने वाली है। उसके पिता सुनीलवर्ण सोनगिरी पेशे से ट्यूशन टीचर हैं, वहीं माता सुप्रिया सोनगिरी गृहिणी है। दुमका के मसलिया निवासी सौरभ कुमार पूरे राज्य में मैट्रिक के सेकेंड टॉपर हैं। उसके पिता खेती-बाड़ी कर घर चलाते हैं। घर की माली हालत ठीक नहीं। सौरभ की ख्वाहिश इंजीनियर बनने की है। थर्ड टॉपर सादिया आफरीन के पिता इरफान अंसारी भी घरों में पेंटिंग-पुट्टी आदि का काम कांट्रैक्ट पर लेते हैं। इरफान अंसारी बेटी की उपलब्धि पर बहुत गौरवान्वित हैं। सादिया आईएएस बनना चाहती हैं।उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के फस्र्ट टॉपर को तीन लाख, सेकेंड और थर्ड टॉपर को क्रमश: दो और एक लाख रुपए का पुरस्कार देने का एलान किया है।
--आईएएनएस
रांची न्यूज डेस्क !!!
एसएनसी/एसकेपी