16 जून से पांच स्पेशल ट्रेनें रहेंगी रद, जुलाई में बदलेगा दुरंतो समेत कई ट्रेनों का मार्ग; देखें पूरी लिस्ट

कोडरमा से चलने वाली पांच स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद्द करने की घोषणा की गई है। साथ ही जुलाई के दूसरे पखवाड़े में दुरंतो समेत कई अन्य ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जाएगा। ये ट्रेनें दिल्ली और राजस्थान के बीच बदले रूट से चलेंगी। रेलवे के मुताबिक सिकंदराबाद रेल मंडल में यार्ड रीमॉडलिंग के चलते धनबाद, कोडरमा, गोमो और बोकारो होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें अस्थायी तौर पर रद्द रहेंगी। वहीं, उत्तर रेलवे के सराय रोहिल्ला स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। वहीं, 23 और 27 जुलाई को 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस नई दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दयाबस्ती और पटेल नगर होकर चलेगी। जून में रद्द ट्रेनें: 07005 चर्लापल्ली-रक्सौल स्पेशल 16 जून। 03253 पटना-चर्लापल्ली स्पेशल 16 और 18 जून। 07255 चर्लापल्ली-पटना स्पेशल 18 जून। 07006 रक्सौल-चर्लापल्ली स्पेशल 19 जून। 07256 चर्लापल्ली-पटना स्पेशल 20 जून।