आखिर क्यों, Cobra Commandos को सीआरपीएफ ने किया जम्मू-कश्मीर में तैनात, क्या छिडने वाली हैं कोई जंग, जानकर हैरान हो जाएंगे आप ?

जंगलों में छिपे आतंकियों से लड़ने में सक्षम
दरअसल, सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो जंगलों में गुरिल्ला युद्ध में माहिर हैं। कोबरा कमांडो जंगलों और पहाड़ों में छिपे दुश्मनों से लड़ने में पूरी तरह सक्षम है. इन दिनों आतंकी जम्मू-कश्मीर के जंगलों को अपना ठिकाना बना रहे हैं। वह यहां छिपकर सेना और सुरक्षा बलों पर हमला कर रहा है. हाल ही में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना और जम्मू-कश्मीर के कई वीर जवान शहीद हो गए.
जम्मू-कश्मीर में तीन जवान शहीद हो गए हैं
कर्नल मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम को सूचना मिल रही थी कि कोकरनाग के जंगली इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं. खुद को चारों तरफ से घिरा हुआ पाकर छिपे हुए आतंकवादियों ने यूनिट पर हमला कर दिया। भारी गोलीबारी में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और जम्मू-कश्मीर के पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भटना की जान चली गई। तीन वीर जवानों की मौत की खबर मिलते ही देशभर में शोक और गुस्सा फैल गया. गुरुवार को तीनों वीरों का अंतिम संस्कार किया गया। परिवार का रोना देख देशवासियों की आंखें भी भर आईं. इन तीनों वीर जवानों को नम आंखों से अपने-अपने गांव से विदाई दी गई। देश के तीन सपूतों की मौत से कश्मीर के लोग भी दुखी हैं. कई जगहों पर कश्मीरी युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है. कई युवाओं ने पाकिस्तान को ख़त्म करने की मांग की है.