बुरहान की बरसी आज, हाई अलर्ट के बीच घाटी में आतंकी हमला, पाक फायरिंग में एलओसी पर सेना का जवान शहीद
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी पर पाक सेना ने आज एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। पाक की ओर से गई इस फायरिंग में दो लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह बांदीपुरा सेक्टर में हुए आतंकी हमले में दो जवानों के घायल होने की सूचना मिली है।
पाक सीजफायर उल्लंघन में दो भारतीय नागरिकों की मौत—
पाकिस्तानी सेना ने अपने सीजफायर उल्लंघन में रिहायशी इलाकों को निशाने पर रखा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाक सेना ने सुबह साढ़े छह बजे ही फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में सेना के एक जवान और उसकी पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये जवान छुटिटयां मनाने अपने घर आया था।
वहीं बांदीपुरा सेक्टर में हुए आतंक हमले में 2 जवान घायल हो गए। जानकारी मिली है कि आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला कर दिया जिसमें दो जवान घायल हो गए। हालांकि जवानों के घायल होने की सूचना बढ़ भी सकती है।
आज यानि 8 जुलाई को आतंकी बुरहान वानी की बरसी है जिसके उपलक्ष्य में अलगाववादियों और आतंकी संगठनों त्राल चलो का नारा दिया है। इस मौके पर राज्य की पुलिस और सेना ने घाटी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर रखे हैं। यहां तक की इंटरनेट और रेल सेवाए भी गुरूवार शाम से बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। पुलिस ने अब तक लगभग 50 पत्थरबाजों को हिरासत में ले चुकी है।
कट्टरपंथी सैयद अली शाह गिलानी, शब्बीर शाह, नईम अहमद खान, हिलाल वार,उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक सहित कई अन्य प्रमुख अलगाववादी नेताओं को प्रशासन ने नजरबंद कर रखा। साथ ही लालचौक के साथ कई अन्य संवेदनशील इलाकों में सेना और पुलिस ने छापेमारी भी की।
गौरतलब है कि पिछले साल 8 जुलाई 2016 को सेना ने आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कंमाडर और पोस्टर ब्यॉय बुरहानवानी का एनकाउंटर कर दिया था। आपको बतादें कि उसकी मौत के बाद घाटी में लगभग पांच महीने तक हड़तालों और हिंसक विरोध—प्रदर्शनों का दौर चला था। आज एक बार फिर पाक आतंकी संगठनों ने बुरहान की बरसी की आड़ में सुरक्षाबलों पर आंतकी हमला करने के लिए त्राल चलो का नारा दिया है।
राजनीति की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

