बिहार में छठ पूजा के दौरान डूबा युवक
पटना, 20 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के बेगुसराय जिले में छठ पूजा के 'अर्घ्य' के दौरान एक युवक तालाब में डूब गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पटना, 20 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के बेगुसराय जिले में छठ पूजा के 'अर्घ्य' के दौरान एक युवक तालाब में डूब गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
घटना रविवार शाम की है।
मृतक की पहचान केसावे गांव के मूल निवासी अंशु झा (21) के रूप में हुई है। वह तालाब पर छठ व्रती भगवान सूर्य को 'अर्घ्य' दे रहा था।
अधिकारियों ने कहा कि वह 'अर्घ्य' देने के लिए तालाब के अंदर चला गया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया।
अन्य लोग मदद के लिए तालाब में कूदे, लेकिन समय पर झा को बचाने में असफल रहे। ग्रामीणों ने उसका शव बाहर निकाला।
झा बरौनी में एक स्थानीय स्टैंसिल दुकान में सेल्समैन के रूप में काम करता था और परिवार में कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति था।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम