
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 5 जून से चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के छात्रों और संकाय सदस्यों से भी बातचीत करेंगे। डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, सोलन की स्थापना 1 दिसंबर, 1985 को बागवानी, वानिकी और संबद्ध विषयों के क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी।