Samachar Nama
×

Kullu  में काफी देर भीड़ में फंसे रहे लोग, आई दिक्कतें
 

Kullu  में काफी देर भीड़ में फंसे रहे लोग, आई दिक्कतें

हिमाचल न्यूज़ डेस्क, जिला मुख्यालय कुल्लू के लोअर ढालपुर के बाजार में  दो मालगाड़ियों ने राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी. इन टेंपो में चालक लोगों की भीड़ के बीच से दुकान का सामान लेकर जा रहे थे. एक टैंप में हीटर आदि लगा हुआ था. आपको बता दें कि दोपहर में जब भीड़ के बीच से ये टेंपो दोनों तरफ से जा रहे थे तो लोअर ढालपुर में लोगों का जमावड़ा लग गया. इतना ही नहीं टेंपो की वजह से लोगों को काफी देर तक भीड़ में फंसना पड़ा. इतना ही नहीं यहां इन मालगाड़ियों ने दुकानदारों को भी परेशान किया. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी ढालपुर के सजे बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को हुई. आपको बता दें कि एक टेंपो ढालपुर से सरवरी की ओर लोअर ढालपुर के बाजार से होते हुए जा रहा था. उसी समय एक टेंपो सरवरी से ढालपुर की ओर आ रहा था.

लोअर ढालपुर में एटीएम के पास दोनों टेंपो को पास नहीं मिला और यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया. वहीं, लोगों ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर परिषद कुल्लू से मांग की है कि इन दिनों हजारों की संख्या में लोग खरीदारी के लिए ढालपुर आ रहे हैं. वहीं, अपराह्न में किसी भी वाहन को लोअर ढालपुर बाजार से गुजरने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. बता दें कि कुछ साल पहले जिला प्रशासन ने कुल्लू से दिन के समय निचली ढालपुर बाजार से वाहनों पर रोक लगा दी थी. यहां से शाम आठ बजे के बाद ही वाहन को चलने दिया गया. लेकिन अब यहां दोपहर में भी वाहन चलते हैं. जिससे आम राहगीर परेशान हो रहे हैं. वहीं प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इससे लोगों को परेशानी होती है.
कुल्लू  न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story