Samachar Nama
×

Kullu  खिलाड़ियों ने किया कमाल : कुश्ती-जूडो में छाया धर्मपुर स्कूल
 

Kullu  खिलाड़ियों ने किया कमाल : कुश्ती-जूडो में छाया धर्मपुर स्कूल

हिमाचल न्यूज़ डेस्क, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरमपुर की टीम ने जिला मुख्यालय के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित अंडर-14 महिला एवं पुरुष वर्ग की कुश्ती एवं जूडो में शानदार प्रदर्शन किया, जूडो प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में द्वितीय एवं कुश्ती में महिला वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. मुकाबला. स्थान पाकर आपके विद्यालय का नाम रोशन हुआ है. स्कूल के प्रिंसिपल अमृत राणा ने बताया कि उनके स्कूल के चार खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य स्तर की महिला वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में निकिता, पुरुष वर्ग की जूडो प्रतियोगिता में चेतन, संदीप और तानिया का चयन हुआ है.

उन्होंने बताया कि इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके खेल कोच संजय कुमार को भी जाता है. इसके लिए उन्होंने संजय कुमार के साथ खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को बधाई व बधाई दी है. उन्होंने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में चेतन और संदीप ने अपने स्कूल के खिलाडिय़ों के बीच जूडो के पुरुष वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है. जबकि साहिल, अभिमन्यु और गौरव ने दूसरा और हर्षित ने तीसरा स्थान हासिल किया. महिला जूडो में तानिया ने पहला और कंचन व स्मृति ने तीसरा स्थान हासिल किया. महिला कुश्ती वर्ग में निकिता ने प्रथम, तानिया, सुनक्षी व अमनदीप कौर ने द्वितीय तथा कंचन, स्मृति, प्रिया, कीर्ति व भूमिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.  स्कूल पहुंचने पर इन विजेता खिलाडिय़ों का स्कूल प्राचार्य अमृत राणा, स्कूल प्रशासन और स्कूल प्रबंधन समिति ने जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर प्रवक्ता प्रदीप सैनी, अनु अंगरा, सीता देवी, अनीता, शिन्दो देवी, अनीता रानी, ज्योति रानी, मोनिका, जतिन्द्र पाल, सुरेन्द्र कुमार एवं डीपी संजय कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
कुल्लू  न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story