हिमाचल न्यूज़ डेस्क, गगल थाना अंतर्गत 31 पंचायतों के 13 मतदान केंद्र संवेदनशील व संवेदनशील हैं. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के चलते सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गगल थाने में मोर्चा संभाल लिया है. गगल थाना अंतर्गत 31 पंचायतों के 13 मतदान केंद्र संवेदनशील व संवेदनशील रहे, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गगल व आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया. थाना प्रभारी केसर सिंह ने बताया कि गगल थाना अंतर्गत 31 पंचायतें तीन विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला, कांगड़ा और शाहपुर के अंतर्गत आती हैं.
इसमें चार मतदान केंद्र चैतदू, मानेड़, मंडल और कानेड़ संवेदनशील और संवेदनशील हैं. कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 6 मतदान केंद्र इच्छी-1 और 2, सहोरा, शमीरपुर और तिआरा-2 और 3 मतदान केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील हैं. शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन मतदान केंद्र भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा कर्मियों की गश्त भी चल रही है.
धमर्शाला न्यूज़ डेस्क !!!

