Samachar Nama
×

रेवाड़ी : हादसों का दिन:अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की गई जान, महेंद्रगढ़ रोड पर तो बगैर इंडीकेटर के खड़े ट्रक से 3 बाइक टकराई, 2 की मौके पर ही मौत

महेंद्रगढ़ रोड पर तो बिना पार्किंग लाइट के खड़ा ट्रक ही काल बन गया। इन हादसों में घायल हुए लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाओं के संबंध में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बनीपुर चौक पर हादसे में मारे गए व्यक्ति की अभी शिनाख्त
रेवाड़ी :  हादसों का दिन:अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की गई जान, महेंद्रगढ़ रोड पर तो बगैर इंडीकेटर के खड़े ट्रक से 3 बाइक टकराई, 2 की मौके पर ही मौत

महेंद्रगढ़ रोड पर तो बिना पार्किंग लाइट के खड़ा ट्रक ही काल बन गया। इन हादसों में घायल हुए लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाओं के संबंध में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बनीपुर चौक पर हादसे में मारे गए व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।जिले में 24 घंटे के दौरान कई सड़क दुर्घटनाएं सामने आई। दिल्ली जयपुर हाईवे 48, एनएच 71, बावल रोड और महेंद्रगढ़ रोड आदि जगहों पर ये हादसे हुए, जिनमें 6 लोगों की मौत हो गई तथा 5 घायल हो गए। दो एक्सिडेंट में ऐसे रहे जिनमें एक में पति तथा दूसरे में पत्नी को जान चली गई।

महेंद्रगढ़ रोड

रिफ्लेक्टर तक नहीं जल रहे थे, बाइकें टकराती गईं खोल पुलिस के बताया कि गांव जैनाबाद निवासी 26 वर्षीय सोनू और मसीत निवासी हीरालाल बुधवार की रात अलग-अलग बाइक पर अपने गांव जा रहे थे। गांव सीहा के निकट उनकी बाइक सड़क पर बिना रिफ्लेक्टर और पार्किंग लाइट के खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इसी दौरान उनके पीछे बाइक पर जा रहा गांव डहीना निवासी आशू भी उसी ट्रक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना के बाद डहीना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी एएसआइ भागीरथ ने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this story