यंशु मर्डर केस में पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, रिमांड पर लेने की तैयारी, जल्द खुलेगा वारदात का राज

बहादुरगढ़ के बालौर रोड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में 19 वर्षीय यांशु की धारदार हथियार से हत्या करने के मामले में थाना शहर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी से अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड के लिए अर्जी दाखिल करेगी। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर ने बताया कि आरोपियों की पहचान गांव नूना माजरा निवासी सागर और बिहार के पटना के पठानी चक पूर्वा पंडारक निवासी राजेश के रूप में हुई है। राजेश रामबाग कॉलोनी में किराए पर रहता है।
आरोपी सागर मृतक यांशु को पहले से जानता था और उसने यांशु को शहीद भगत सिंह पार्क में बुलाया था। वहां पर किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया, जिसके चलते यांशु की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी सागर है।
गौरतलब है कि बुधवार सुबह धर्मपुरा निवासी 19 वर्षीय यांशु का शव शहीद भगत सिंह पार्क में खून से लथपथ हालत में मिला था। वह मंगलवार रात को दूध लेने के लिए घर से निकला था और रात को वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन बुधवार को उसका शव पार्क में मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा कारणों से बहादुरगढ़ शहर के पार्कों में पुलिस कर्मियों की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।