रोहतक में शादी समारोह में डांस को लेकर बवाल, दूल्हे के मामा समेत 4 को पीटा, केस दर्ज

हरियाणा के रोहतक जिले के निडाना गांव में बारात में नाचने पर दूल्हे के मामा समेत चार लोगों की पिटाई कर दी गई। दूल्हे के मामा की ओर से बहू अकबरपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
भराण गांव निवासी जोगेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि 7 जून को वह जींद के बिवीपुर गांव निवासी अपने भांजे सुरेंद्र की शादी समारोह में बरातियों के साथ निडाना गांव आया था। वह दूल्हे और बरातियों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर चौपाल के फेरे लेने के लिए दुल्हन के घर जा रहा था।
रास्ते में ट्रैक्टर चालक नरेंद्र बरातियों को ट्रैक्टर से उतरकर डांस खत्म करने के लिए कहने लगा। इस दौरान गुस्से में आकर उसने गोली मारने की धमकी भी दी। इसके बाद जब बराती दुल्हन के घर पहुंचे तो उन्होंने दूल्हे के दोस्तों और दूल्हे के पिता को दुल्हन के घर में घुसने नहीं दिया। जब उसने बारातियों से बदसलूकी की और उन पर लाठी-डंडों से हमला करने की कोशिश की तो पास खड़े लोगों ने उसे पकड़ लिया और घर भेज दिया।
कुछ देर बाद हम 5-7 लोग खाना खाने के लिए टेंट में चले गए। कुछ देर बाद निडाना गांव के साहिल, शुभम, नीरज, अमन, प्रिंस और 3-4 अन्य युवक आए। आते ही उन्होंने उस पर हमला कर दिया। जोगेंद्र सिंह का कहना है कि हमले में उसकी आंख में चोट लग गई। जबकि उसके दोस्त दीपक, सुरेश और अंकित भी घायल हो गए।