Panipat में झुलसने से किसान की मौत, कम्पनी के बाउंसरों पर परिजनों ने लगाए जिंदा जलाने के आरोप

पानीपत के सेक्टर 13/17 थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से मौत हो गई। किसान के परिजनों ने कंपनी के बाउंसरों पर उसे जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि कंपनी ने उनका ट्यूबवेल उखाड़ दिया था। इसकी सूचना पर किसान मौके पर पहुंचा। जहां कंपनी के बाउंसरों ने उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।
मामला निजामपुर गांव का है
गांव के नफे सिंह ने बताया कि ट्राइडेंट कंपनी से उसके भतीजे बिजेंद्र व उसके परिवार की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। तीन दिन पहले कंपनी ने उनका ट्यूबवेल उखाड़ना शुरू किया था। इसकी शिकायत सेक्टर 13/17 थाना पुलिस ने की थी। इसके बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और काम रुकवाया। लेकिन फिर भी कंपनी ने ट्यूबवेल उखाड़ दिया।
सोमवार रात को कंपनी के कुछ कर्मचारी ट्यूबवेल के तार काट रहे थे। इसी दौरान बिजेंद्र भी वहां पहुंच गया और तार काटने का विरोध किया। इसी बात पर उनके बीच कहासुनी हो गई। उसके बाद कंपनी के बाउंसरों ने बिजेंद्र पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया।
गंभीर हालत में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी राकेश ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।