
नगर एवं ग्राम योजना विभाग की टीम ने तीन अनाधिकृत कॉलोनियों में तोड़फोड़ की। ये अनाधिकृत कॉलोनियां जगाधरी के शहरी क्षेत्र में 11 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही थीं। जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) राजेश कुमार ने बताया कि उनके विभाग की टीमों ने यमुनानगर जिले की जगाधरी तहसील के अंतर्गत आने वाले जगाधरी शहर और नाभ गांव की तीन अनाधिकृत कॉलोनियों में तोड़फोड़ की। उन्होंने बताया कि टीमों ने इन अवैध कॉलोनियों में बनी कच्ची सड़कें, नमीरोधी रास्ते (डीपीसी), सीवरेज लाइनें और पानी की पाइपलाइनें तोड़ दीं। डीटीपी ने बताया, "उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार यमुनानगर जिले की अनाधिकृत कॉलोनियों में तोड़फोड़ की गई।" उन्होंने बताया कि हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास एवं विनियमन अधिनियम, 1975 के तहत डिफॉल्टरों को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने विभागीय आदेशों का पालन नहीं किया। उन्होंने बताया कि इन अवैध कॉलोनियों को बसाने से पहले भूमि मालिकों ने आवश्यक अनुमति नहीं ली थी। इसलिए इन अवैध कॉलोनियों में बने ढांचे ढहा दिए गए।