जांच नहीं, जवाबदेही की जरूरत! अहमदाबाद विमान हादसे पर फूटा स्थानीयों का गुस्सा, रूपल पटेल के भाई के नहीं थम रहे आंसू

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को दिल दहला देने वाला दर्दनाक विमान हादसा हुआ। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI-171 उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया। इस विमान में पायलट और क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे। इन 242 लोगों में से 241 लोगों की इस हादसे में जान चली गई। इसमें खेड़ा जिले की रूपल पटेल (45) भी शामिल थीं, जो अपनी मां के घर आई थीं। रूपल का भाई पवन पटेल उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट पर छोड़ने आया था। इस हादसे के बाद से रूपल के भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। पवन ने बताया कि अलविदा कहने से पहले उन्होंने अपनी बहन को गले लगाया और उसे अपना ख्याल रखने के लिए कहा।
नहीं थम रहे भाई के आंसू
#WATCH | #AhemdabadPlaneCrash | Nadiad, Gujarat | A relative of the AI-171 passenger says, "...My sister had come to Nadiad for treatment. She had a flight today and had to return to London...My sister has been living in London for 15 years and she is staying there with her… pic.twitter.com/jbj2F67fLG
— ANI (@ANI) June 12, 2025
जानकारी के मुताबिक, पवन पटेल खेड़ा जिले के नडियाद के उत्तरसंडा गांव के रहने वाले हैं पवन पटेल ने बताया कि मैं अपनी बहन को लंदन जाने के लिए एयरपोर्ट पर छोड़ने गया था। उसकी तबीयत खराब होने के कारण मैंने उसका सामान उठाया था। इसके बाद मैंने उसे गले लगाया और अपना ख्याल रखने को कहा। लेकिन, जैसे ही मैं घर लौटा तो मुझे खबर मिली कि फ्लाइट क्रैश हो गई है। रूपल पटेल की भाभी हीना पटेल ने रोते हुए कहा कि इस हादसे में मेरी ननद की मौत हो गई है। वह लंदन में रहती थी और इलाज के लिए भारत आई थी। इलाज के दौरान वह हमारे साथ ही रह रही थी।
पवन पटेल ने बताया कि उसका डीएनए सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट 72 घंटे बाद आएगी। मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा आपको बता दें कि एयर इंडिया का बोइंग 787-8 फ्लाइट 171 अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट और क्रू मेंबर समेत 241 लोगों की जान चली गई थी। वहीं, हादसे के बाद टाटा ग्रुप ने हादसे में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।