Samachar Nama
×

नोएडा में डिजिटल अरेस्ट कर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का शातिर गिरफ्तार

नोएडा, 17 जून (आईएएनएस)। नोएडा के साइबर थाने ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट कर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले साइबर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
नोएडा में डिजिटल अरेस्ट कर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का शातिर गिरफ्तार

नोएडा, 17 जून (आईएएनएस)। नोएडा के साइबर थाने ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट कर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले साइबर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

पुलिस की मानें तो पीड़िता ने 26 मई को थाना साइबर क्राइम नोएडा में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें साइबर अपराधी ने पीड़िता से टेलीकॉम डिपार्टमेंट का कर्मचारी बनकर बात की। फिर, मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध बताकर डिजिटल अरेस्ट किया और फर्जी कागजात भेजकर गिरफ्तारी का डर दिखाया। इसके बाद 50 लाख रुपए ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी की। साइबर पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो धोखाधड़ी में लिप्त बैंक खातों को तत्काल फ्रीज कराया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यस बैंक में खाता खुलवाया और उसी खाते में पीड़िता से धोखाधड़ी कर 4 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए। बाद में बैंक जाकर अन्य आरोपियों की मदद से पैसा निकाल लिया गया। इसी प्रकार आरोपी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से लगभग 14 लाख रुपए लेकर निकाले थे।

पुलिस के मुताबिक इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी के 2,57,179 रुपए फ्रीज कराए हैं। न्यायालय के आदेश के क्रम में रिफंड की कार्रवाई चल रही है।

पुलिस ने आगे बताया कि एक आरोपी को 3 जून को इसी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी सुमित के खुलवाए गए बैंक खाते को एनसीआरपी पोर्टल पर चेक करने पर कुल दो शिकायत (उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र) प्राप्त हुई हैं।

--आईएएनएस

पीकेटी/पीएसके

Share this story

Tags