यह लव जिहाद था या और कुछ...पीड़ित युवती ने रोते हुए पुलिस को सुनाई पूरी आपबीति

दिल्ली में एक युवती ने एक शख्स पर यौन शोषण और लव जिहाद का आरोप लगाया है। दरअसल ये मामला धर्म छिपाकर संबंध बनाने से जुड़ा है। पीड़िता ने बताया कि ये लव जिहाद का मामला है, पहले वो मुझसे राहुल बनकर बात करता था, लेकिन उसका असली नाम फैजल मुगल है और वो मुस्लिम है। लेकिन वो मुझसे अपना नाम छिपाकर बात करता रहा। फिर हमारे बीच बातें बढ़ने लगीं और फिर धीरे-धीरे झगड़ा शुरू हो गया। 2025 में मुझे पता चला कि वो मुस्लिम है। इसकी वजह से मैं डिप्रेशन में चली गई, मुझे नींद की गोलियां खानी पड़ीं, तीन साल तक मुझे शादी का झांसा दिया गया। फिर मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की।
लड़की ने लड़के पर लगाए ये गंभीर आरोप
लड़की ने बताया कि शादी को लेकर तनाव में आने के बाद किसी तरह उसकी असलियत मेरे सामने आ गई। फिर उसने मुझसे कहा कि हमारे यहां ऐसी शादियां नहीं होती, पहले हमें धर्म परिवर्तन करना होगा। हमारे देश में कोई भी हिंदू लड़की तब तक शादी नहीं कर सकती जब तक वो मुस्लिम न बन जाए। यानी फैजल तीन साल तक मेरा मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण करता रहा, वो मेरे अलावा दूसरी लड़कियों से भी बात करके उन्हें अपने जाल में फंसाता है। खास तौर पर वो लड़कियां जो अच्छी तरह से सेटल हैं और अच्छा पैसा कमा रही हैं। फैजल अपने जाल में और भी लड़कियों को फंसा रहा था।
ऑपरेशन सिंदूर पर लादा मुझे मारा
लड़की ने कहा कि मुझे डेढ़ साल बाद ही शक होने लगा कि वो झूठ बोल रहा है क्योंकि उसने राम मंदिर मुद्दे पर भी मुझसे लड़ाई की थी। उसने ऑपरेशन सिंदूर पर भी मुझसे लड़ाई की थी। मैं कहती थी कि अगर तुम्हारे लोग हमें टारगेट करेंगे तो हम मर जाएंगे। कभी-कभी तो इतनी लड़ाई हो जाती थी कि वो मुझे थप्पड़ मारता था, मारपीट करता था। मैं कहती थी कि तुम उनकी पूजा करते हो जो इंसान हैं, हम अल्लाह की पूजा करते हैं जो पैदा नहीं हुए हैं। उसने मुझे धमकी भी दी कि अगर तुमने किसी को इस बारे में बताया या शिकायत की तो तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा।