संसद का मानसून सत्र आज से शुरू! सरकार 'ऑपरेशन सिंदूर' समेत सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार, जानें सत्र की शुरुआत से पहले क्या बोले पीएम मोदी?
संसद का मानसून सत्र आज, 21 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है, जो 32 दिनों तक चलेगा। इस दौरान कुल 21 बैठकें होंगी। किरेन रिजिजू ने बताया कि इस सत्र में सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़े दावों पर भी अपना पक्ष रखेगी। वहीं, सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह सत्र राष्ट्रहित में सार्थक संवाद का अवसर बने।
'ऑपरेशन सिंदूर' पर क्या बोले पीएम मोदी?
#WATCH | Delhi: PM Modi says, "Under Operation Sindoor, the houses of the masters of terrorists were razed to the ground within 22 minutes. The world has been very attracted to this new form of Made in India military power. These days, whenever I meet people of the world, the… pic.twitter.com/basKUxcBtO
— ANI (@ANI) July 21, 2025
संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह सत्र देश की जीत का उत्सव है। पूरी दुनिया ने भारतीय सेना की ताकत देखी है।" उन्होंने आगे कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना ने निर्धारित लक्ष्य को पूरी तरह हासिल किया। पीएम मोदी ने कहा, "इस ऑपरेशन में महज 22 मिनट में आतंकी सरगनाओं के घर तबाह कर दिए गए।"
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और एयर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
लोकसभा में हंगामा
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सांसद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष का कहना है कि प्रश्नकाल चल रहा है और प्रश्नकाल के बाद हर विषय पर नियमों के तहत चर्चा होगी। विपक्षी सांसदों के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो सांसद नारेबाजी करना चाहते हैं, वे सदन से बाहर चले जाएं। सदन नारेबाजी के लिए नहीं, बल्कि चर्चा के लिए होता है।
संसद की कार्यवाही शुरू
संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा में दिवंगत पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसी समय, राज्यसभा में नए सांसदों को पद की शपथ दिलाई गई।

