Modi Govt 9th Anniversary: मोदी सरकार के 9 साल पूरे, बीजेपी 30 मई से देशभर में चलाएगी जनसंपर्क अभियान

आपको बता दें कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से 30 जून तक भाजपा देशभर में एक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान के तहत भाजपा की योजना देश भर में 51 बड़ी रैलियां करने की है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को राजस्थान के अजमेर से करने जा रहे हैं। मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 25 मई को राजधानी दिल्ली में टीवी और डिजिटल मीडिया के संपादकों, एंकर्स और रिपोर्टर्स के साथ मुलाकात करेंगे। इसी दिन शाम को रीजनल मीडिया से जुड़े लोगों से भी नड्डा मुलाकात करेंगे। इसके अगले दिन 26 मई को नड्डा प्रिंट मीडिया के संपादकों और रिपोर्टर्स के साथ मुलाकात करेंगे। दोनों दिनों की मुलाकात के दौरान अमित शाह और राजनाथ सिंह सिंह सहित कई अन्य दिग्गज मंत्रियों के भी मौजूद रहने की संभावना है। 27 मई को भाजपा अध्यक्ष सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर दिल्ली में एक बड़ी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। भाजपा ने देश के सभी प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों में भी इसी तरह का कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर करने की योजना बनाई है।
--आईएएनएस
एसटीपी/एसजीके