Delhi NCR Air Quality Update: अक्षरधाम में AQI 490+, अन्य इलाकों का हाल भी गंभीर, प्रदूषण से बचाव के उपाय
देश की राजधानी दिल्ली और NCR इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली-NCR में एयर पॉल्यूशन भी अपने चरम पर पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली घने स्मॉग की चादर में लिपटी हुई है। दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में औसत AQI लेवल करीब 470 रिकॉर्ड किया गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, यह 'गंभीर' कैटेगरी में आता है।
सरदार पटेल मार्ग: AQI 483
पंडित पंत मार्ग: AQI 417
बाराखंभा रोड: AQI 474
अक्षरधाम इलाका: AQI 493
द्वारका सेक्टर-14: AQI 469
बरापुल फ्लाईओवर: AQI 433
कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियां धीरे चल रही हैं
कोहरे की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी कम थी। सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही थीं। बाराखंभा रोड और पंडित पंत मार्ग पर सुबह 6 बजे AQI क्रमशः 474 और 417 रिकॉर्ड किया गया। कोहरे की वजह से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में लोग हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे गाड़ी चलाते दिखे।
401-500 के बीच AQI गंभीर माना जाता है
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 0-50 को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है।
सेहत के लिए बेहद खतरनाक
इनमें से हर कैटेगरी पॉल्यूशन के लेवल और उससे जुड़े हेल्थ रिस्क को बताती है। उदाहरण के लिए, 'गंभीर' कैटेगरी में AQI स्वस्थ लोगों के लिए भी खतरनाक है, और ऐसे में बाहर जाने या खुली हवा में एक्सरसाइज करने से बचने की सलाह दी जाती है।

