Delhi Crime News : प्रगति मैदान टनल में कार रोक डिलीवरी एजेंट से दिनदहाड़े लूट, वीडियो भी आया सामने
दिल्ली न्यूज डेस्क !!! दिल्ली के इंडिया गेट और रिंग रोड को जोड़ने वाली प्रगति मैदान सुरंग में लूटपाट की घटना सामने आई है. मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने पुरानी दिल्ली में रहने वाले कारोबारी अनुज से बंदूक की नोक पर 2 लाख रुपये लूट लिए. अब इस डकैती का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे सुरंग में लुटेरों ने बिना किसी डर के इस डकैती को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक, पटेल साजन कुमार, जो चांदनी चौक स्थित ओमिया इंटरप्राइजेज में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते हैं। 24 जून को वह अपने एक साथी जिगर पटेल के साथ चांदनी चौक से गुरुग्राम के लिए निकला था। इसी बीच उसके पास रुपयों से भरा बैग था जिसे उसे वहां किसी को देना था। दोनों ने लाल किले से ओला कैब ली और रिंग रोड पर गुड़गांव जा रहे थे, तभी वे प्रगति मैदान सुरंग में घुस गए।
तभी दो मोटरसाइकिलों पर आए 4 बदमाशों ने बंदूक दिखाकर कैब रुकवाई और बैग लूट लिया। जिसमें करीब डेढ़ लाख से दो लाख रुपये थे. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश जारी है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि दिनदहाड़े हुई ये घटना दिल्ली पुलिस पर कई सवाल खड़े करती है.
CCTV में कैद : प्रगति मैदान टनल में चलती कार को रोका, गन दिखाकर दिनदहाड़े लूट pic.twitter.com/mgL7rLTItu
— NDTV India (@ndtvindia) June 26, 2023
CCTV में कैद : प्रगति मैदान टनल में चलती कार को रोका, गन दिखाकर दिनदहाड़े लूट pic.twitter.com/mgL7rLTItu
— NDTV India (@ndtvindia) June 26, 2023

