जी-7 समिट को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोलें 'मणिपुर क्यों नहीं जाते पीएम'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा रवाना होते ही कांग्रेस ने एक बार फिर मणिपुर हिंसा को लेकर उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी को विदेश यात्राओं के लिए ऊर्जा, उत्साह और उमंग तो है, लेकिन मणिपुर के प्रति 'हमदर्दी' यानी Empathy की भारी कमी है। कांग्रेस ने दावा किया है कि मई 2023 से अब तक जारी मणिपुर संकट के दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य का दौरा करना तो दूर, वहां के किसी व्यक्ति से भी मुलाकात नहीं की है।
"3E तो हैं, पर चौथी E 'Empathy' नहीं": जयराम रमेश का तीखा हमला
कांग्रेस के संचार प्रमुख जयराम रमेश ने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि पीएम मोदी अपनी 35वीं विदेश यात्रा पर रवाना हो चुके हैं, लेकिन मणिपुर की त्रासदी से लगातार आँखें मूंदे हुए हैं। "प्रधानमंत्री के पास विदेश दौरों के लिए ऊर्जा, उत्साह और उमंग (3E) है, लेकिन क्या मणिपुर के लिए हमदर्दी (Empathy) जुटा सकते हैं?" उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री साइप्रस, क्रोएशिया और कनाडा के लिए रवाना हो रहे हैं, लेकिन भारत के भीतर मणिपुर की जलती ज़मीन पर जाना उन्हें जरूरी नहीं लगता।
मणिपुर में अब तक नहीं की कोई सीधी बातचीत या दौरा
जयराम रमेश ने दावा किया कि 3 मई 2023 से अब तक प्रधानमंत्री ने न तो मणिपुर का दौरा किया, न ही किसी स्थानीय प्रतिनिधि से बात की। उन्होंने इसे बेहद दुखद, चिंताजनक और असंवेदनशील रवैया बताया। कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर मणिपुर संकट को नजरअंदाज करने का आरोप लगाती रही है, विशेष रूप से तब जब राज्य में एक बार फिर तनाव बढ़ा है।
"कनाडा पर U-Turn" का आरोप, AB² से बेनकाब होने तक
कनाडा यात्रा पर टिप्पणी करते हुए जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री के पुराने बयान का हवाला देते हुए कटाक्ष किया कि "एक समय था जब पीएम भारत-कनाडा संबंधों को AB² (Amitabh Bachchan और Akshay Kumar या अन्य संदर्भों में 'Ambassador of Brand Bharat') जैसा बताते थे, लेकिन अब हालात वहां तक आ गए कि जी-7 सम्मेलन में भारत को बुलाया जाएगा या नहीं, ये तक तय नहीं था।" उन्होंने कहा कि सरकारी प्रचारतंत्र यह दिखाने में जुट गया कि पीएम मोदी बुलाए जाने पर भी कनाडा नहीं जाएंगे, लेकिन अब चुपचाप रवाना हो गए, वो भी बिना ज्यादा प्रचार के।
"भारत अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, क्या ट्रूडो को याद दिलाएंगे पीएम?"
कांग्रेस नेता ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत को जी-7 में आमंत्रित किए जाने के बयान पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ट्रूडो ने भारत को "पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था" बताया, जबकि नीति आयोग के अनुसार 24 मई 2025 को भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
मणिपुर: राजनीतिक बहस का केंद्र बना संकट
मणिपुर में 2023 से चल रही जातीय हिंसा, कुकी और मैतेई समुदायों के बीच संघर्ष और हजारों लोगों का विस्थापन न केवल एक मानवीय संकट बना हुआ है, बल्कि अब यह बड़ा राजनीतिक मुद्दा भी बन गया है। जहां केंद्र सरकार का दावा है कि वह हालात सामान्य करने में जुटी है, वहीं कांग्रेस और विपक्षी दल लगातार प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी और अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठा रहे हैं।