मानसून सत्र से पहले पी. चिदंबरम ने operation sindoor पर सरकार को घेरा, कहा -हमलावर पाकिस्तान से आए कोई सुबूत नहीं
संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है। पहलगाम घटना और ऑपरेशन पर आज संसद में चर्चा शुरू होगी। लेकिन उससे पहले कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के एक सवाल ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सवाल पूछा था। उन्होंने कहा कि 'अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान से आए थे।'
चर्चा से पहले ही नया विवाद शुरू
P. Chidambaram, former UPA-era Home Minister and the original proponent of the infamous “Saffron Terror” theory, covers himself with glory yet again:
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 27, 2025
“Have they (NIA) identified the terrorists or where they came from? For all we know, they could be homegrown terrorists. Why do… pic.twitter.com/c32I1KzqOg
पहलगाम घटना और ऑपरेशन पर आज संसद में चर्चा होनी है। इससे पहले, कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है। क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा कि 'पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों के पाकिस्तान से आने का कोई सबूत नहीं है।'
दुश्मन को बचाने की कोशिश - अमित मालवीय
उनका यह बयान पाकिस्तान को क्लीन चिट देने जैसा है, जिससे पड़ोसी देश को काफी राहत मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस पर ट्वीट किया है। उन्होंने चिदंबरम के सवालों पर कहा कि 'कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीन चिट देने के लिए काम कर रही है।' उन्होंने लिखा कि 'जब भी हमारी सेनाएँ पाकिस्तानी आतंकवाद का सामना करती हैं, कांग्रेस भारत के विपक्ष से ज़्यादा इस्लामाबाद के बचाव पक्ष की वकील लगती है। वह हमेशा दुश्मन को बचाने की कोशिश करती है।'

