Ajmer में बेकाबू हुआ Corona संक्रमण, पिछले 24 घंटे में 130 से ज्यादा पॉजिटिव, 6 की हालत गंभीर
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर शहर के साथ जिले के अन्य शहर कस्बे व गांव में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू होता जा रहा है। रविवार को भी कोविड-19 महामारी के जिले में 130 मरीज सामने आए हैं। इनमें अजमेर शहर के 83 पॉजिटिव भी शामिल है। हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा 2,047 संदिग्धों की सैंपलिंग की गई थी, इसमें से 130 पॉजिटिव मिले। अजमेर में 83, किशनगढ़ में 20, ब्यावर और नसीराबाद में 2-2, श्रीनगर एवं पुष्कर क्षेत्र में 8 वहीं केकड़ी में 5 मरीज सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश वे लोग हैं, जिन्होंने दूसरे दोस्त भी लगवा ली है।
अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में रविवार को तीन पॉजिटिव मरीज और छह संदिग्ध मरीज भर्ती थे। अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए अलग से वार्ड पहले ही तैयार किया जा चुका है।
जेएलएन अस्पताल के रेडियोग्राफी विभाग व पैरामेडिकल के 4 स्टूडेंट्स के साथ एक डॉक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर के साथ रेडियोग्राफी पैरामेडिकल स्टूडेंट संक्रमित होने के साथ ही ऑर्थोपेडिक विभाग में भी एक डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
माकड़वाली रोड स्थित यूको बैंक शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही आईसीआई बैंक कचहरी रोड शाखा की कैशियर बी पॉजिटिव आई है। हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा दोनों के संपर्क में आए लोगों की टेंपरिंग करने में जुटा हुआ है।
नया बाजार, डिफेंस कॉलोनी, डिग्गी बाजार, शास्त्री नगर, आनंद नगर, नगीना भाग, हरीभाऊ उपाध्याय नगर, प्रगति नगर, काली माता मंदिर, शिव रेजिडेंसी, चंद्रवरदाई नगर, शिव शक्ति नगर, रामनगर, दयानंद कॉलोनी, अजय नगर, सांसी बस्ती, जेपी नगर मदार में 3, गुलाब बाड़ी में 3, गढ़ी मालियान में 20, अलकनंदा कॉलोनी, सिविल लाइन, अलवर गेट, लाखन कोटडी, परबतपुरा, नारेली, अशोकनगर, तोपदड़ा, पहाड़गंज, अजय नगर, पंचशील, सेवदा मोहल्ला, पीसांगन में 3, केकड़ी में 5 पॉजिटिव सहित अन्य गांवों में भी नए केस चिन्हित किए गए हैं।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!

