मातम में बदली बकरीद की खुशियां, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बिलासपुर जिले के तख्तपुर ताज मेटाडोर सर्विस में हेल्पर का काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तख्तपुर वार्ड क्रमांक 1 चुलघाट रोड निवासी सलीम खान उर्फ मंजला ताज मेटाडोर सर्विस में हेल्पर का काम करता है। कल 6 जून को वह हेल्पर का काम करते हुए कार से बिलासपुर गया था। उसे छोड़ने के लिए कार खड़ी कर वह वहां से चला गया और उसका ड्राइवर देर रात तक इंतजार करता रहा लेकिन वह वापस नहीं लौटा। आज सुबह पता चला कि उसने लिदरी ठाकुर ढाबा के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बकरीद के दिन युवक की मौत से खुशियां मातम में बदल गईं।