
जांजगीर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर 17 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। यह घटना 12 जून की है। बसंतपुर गांव निवासी बुधराम साहू का बेटा किशन साहू शाम को टहलने निकला था। शाम आठ बजे किशन के मोबाइल से उसके पिता को फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि किशन को एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है और उसका वीडियो बना लिया गया है। वीडियो वायरल नहीं करने और किशन को छोड़ने के एवज में 17 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। आरोपियों ने किशन के साथ मारपीट की और बार-बार उसके पिता को फोन कर पैसे देने का दबाव बनाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जांजगीर थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने महज 6 घंटे में आरोपियों का पता लगाकर किशन को पहरिया के पास खेतों के बीच बने बोर हाउस से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने 22 वर्षीय अभय कुमार सूर्यवंशी और 26 वर्षीय आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहू को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और दो स्कूटी भी जब्त की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए युवक को फंसाया गया था। फिलहाल पुलिस ने धारा 140 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।